#Tohana #DevendraBabli #TraveledInBus
अपने तल्ख तेवरों के चलते लगातार सुर्खियों में बने हुए पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली मंगलवार सुबह अचानक टोहाना के नए बस स्टैंड पहुंचे और छात्रों के साथ बस में सफर किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से बातचीत की और बसों की समस्या को दूर करने के लिए रोडवेज के अधिकारियों को आदेश जारी किए। बबली ने खासतौर पर टोहाना इंदाछोई रूट पर ज्यादा बसों का इंतजाम करने के आदेश दिए हैं।